Skip to main content

ASUS ROG GAMING MOBILE

Asus ROG में है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, गेमिंग के लिए बना है यह फोन
Asus ROG
असूस के गेमिंग ब्रांड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने सोमवार को ROG फोन से पर्दा उठाया। यह कंपनी के गेमिंग प्रोडक्ट रेंज का हिस्सा है। असूस का पहला रॉग गेमिंग स्मार्टफोन दुनिया का ऐसा पहला फोन है, जो 3डी वेपर-चेंबर कूलिंग सिस्टम से लैस है। इसके अतिरिक्त ROG फोन में अल्ट्रासोनिक एयरट्रिगर टच सेंसर है, गेमर-सेंट्रिक डिज़ाइन और साइड में लैंडस्केप मोड के हिसाब से पोर्ट दिए गए हैं। ROG फोन में एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है, जो एचडीआर विज़ुअल्स को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन शाओमी के ब्लैकशार्क व रेज़र गेमिंग फोन को टक्कर देगा। फिलहाल असूस ने ROG की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कहा है कि यह भारतीय बाज़ार में दस्तक ज़रूर देगा।

प्रमुख फीचर की बात करें तो ROG फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर काम करेगा, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.96 गीगाहर्ट्ज़ होगी। साथ देता है गेमिंग के लिए ख़ास तौर पर तैयार किया गया एड्रीनो जीपीयू। क्वालकॉम प्रोडक्ट मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट डॉन मैकग्वायर ने कंपनी की ROG के साथ साझेदारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ''हमारा स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, गेमिंग ऑप्टिमाइज्ड एड्रीनो 630 जीपीयू के साथ डिवाइस को स्पीड, कम बैटरी खपत के साथ गेमिंग का बेहतर अनुभव देने में मददगार साबित होगा।'' स्नैपड्रैगन 845 की बात करें तो यह प्रोसेसर दमदार और लेटेस्ट है। ROGगेमिंग फोन के यूज़र बेहतर रफ्तार, परपॉरमेंस और स्मूद ग्राफिक्स का मज़ा इसमें ले पाएंगे। ध्यान रहे, रॉग ने गैरीना के साथ भी साझेदारी की है, जो सर्वाइवल शूटर गेम फ्री फायर के डिवेलपर हैं।
ROG फोन स्पेसिफिकेशन

असूस का ROG फोन आरओजी गेमिंग यूआई पर चलता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें काम करता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, जो गेमिंग-ऑप्टिमाइज्ड एड्रीनो 630 जीपीयू से लैस है। साथ देते हैं 8 जीबी रैम। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में हैं 12+8 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। असूस का ROG फोन 512 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होकर आया है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में मिलेगा वाई-फाई, ब्लूटूथ, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और हेडफोन जैक। फोन का कुल वज़न 200 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें।

Comments

Popular posts from this blog

पतंजलि सिम क्या है ? how to sim card guru ji

नमस्कार दोस्तो आज बात करेंगे पतंजलि सिम कार्ड के बारे में देखा जाए तो पतंजलि सिम कुछ नहीं है जो BSNL सिम है उसके उपर योगा के गुरु बाबा रामदेव जी ने हाथ रख दिया है ,       जिसका नाम पतंजलि सिम है बाबा जी आज कल तेजी से बड़ रहे इन्होंने अपना एक ऐप भी लॉन्च किया है , इंडिया में बहुत कम लोग BSNL सिम को इस्तेमाल कर रहे है इसका कारण है: इंडिया में BSNL सिम के टावर कम आते है,🚣 इंडिया में सिम ऑपरेटर बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे अब समय है 5G का देखना ये है क्या पतंजलि सिम बाकी ऑपरेटरों को टक्कर दे पाएगी

HOLLYWOOD HINDI DOUBID 2018 HD MP4 MOVIES

HOLLYWOOD HINDI DOUBID 2018 HD. MP4. MOVIES hindi doubid movies download 2018 Love Simon (2018) Hindi Dubbed hd dowenload Barf Ka Toofan (2018) Hindi Dubbed hd. dowenload Red Sparrow (2018) Hindi Dubbed hd. dowenload Maze Runner The Death Cure (2018) Hindi Dubbed hd dowenload Avengers Infinity War (2018) Hindi Dubbed hd. dowenload Black Panther (2018) Hindi Dubbed hd. dowenload Rampage (2018) Hindi Dubbed hd. dowenload Death Wish (2018) Hindi Dubbed hd. dowenload eny question plz mail me amit32125dk@gmail.com plz support my youtube channle